गेजिंग, 30 सितम्बर । गेजिंग जिलान्तर्गत लेगशेप बलुवाखानी खेल मैदान में आयोजित 154वीं गांधी जयंती ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के 11वें दिन आज सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई मुख्य अतिथि एवं क्षेत्र विधायक व कृषि मंत्री लोक नाथ शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उनके अलावा यहां एसकेएम पार्टी के पश्चिम जिलाध्यक्ष एबी सुब्बा, नारी शक्ति प्रभारी पेम फुकी भूटिया, रंगीत नगर अध्यक्ष राम कुमार छेत्री, विभिन्न क्षेत्रों की महिला प्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा राई ने लेगशेप सामुदायिक शौचालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन किया। वहीं, अपने वक्तव्य में उन्होंने सिक्किम को गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम को प्रमुखता एवं व्यापक रूप से पालन करने वाला राज्य बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचारों ने यहां के युवाओं को एक सूत्र में बांधने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने सकारात्मक सोच को समाज, राज्य और देश की प्रगति का कारक बताते हुए मौजूदा राज्य सरकार के सामाजिक-आर्थिक विकास कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार ने काफी कम समय में ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और अन्य क्षेत्रों में काफी काम किया है। सिक्किम के लोग मुख्यमंत्री से आसानी से मिल रहे हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय से जो भी काम हो सकते हैं वे आसानी से और सरलता से हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए लोगों से शांत रहने और वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सह मंत्री लोक नाथ शर्मा ने कहा कि स्थानीय शिक्षित युवाओं के सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आज यह कार्यक्रम सफल हो सका है। उनके अनुसार, खेलों को प्राथमिकता देने का अर्थ गांवों के प्रतिभावान युवाओं को एक मंच प्रदान करना है। ऐसे में उन्होंने अपने जीवन में किसी भी प्रकार के खेल को अपनाने का सुझाव दिया। वहीं, उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा समूचे राज्य में किए जा रहे उल्लेखनीय विकास कार्यों के बारे में भी बताया।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि लेगशेप मानव सेवा समिति के अंतर्गत लेगशेप यूथ द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर विगत 20 सितंबर से आयोजित यह फुटबॉल प्रतियोगिता इस वर्ष न केवल खेलों के प्रोत्साहन हेतु, बल्कि सक्षम खिलाडि़यों का चयन कर उन्हें महत्व देने के लिए भी किया गया है। मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक लोक नाथ शर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में ओपन पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। आज महिलाओं का फाइनल मैच भी संपन्न हुआ है। साक्योंग महिला एवं लेगशेप सीनियर सेकेंडरी के बीच खेले गए फाइनल में निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं। उसके बाद ट्राई ब्रेकर में साक्योंग महिला टीम विजयी हुई। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप-विजेता टीमों को क्रमश: 50 हजार एवं 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफियां भेंट कीं।
No Comments: