sidebar advertisement

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने संचमान लिम्‍बू डिग्री कॉलेज में 5जी लैब का किया उद्घाटन

गेजिंग, 29 सितम्बर । सिक्किम समेत समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी और सूचना-तकनीकी विकास के एक नये युग का आगाज करते हुए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज गुवाहाटी टेक सिटी से 5जी एक्सपीरिएंश सेंटर का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना के तहत सिक्किम में गेजिंग जिलान्तर्गत संचमान लिम्बू डिग्री कॉलेज परिसर में भी एक 5जी लैब स्थापित की गई है। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में ऐसा एक-एक लैब बनाया गया है।

आज यहां इसके वर्चुअल उद्घाटन अवसर पर जिला कलेक्टर यिशे डी योंगदा के साथ एसडीएम (मुख्यालय) तिरसांग तमांग, यांगथांग पंचायत अध्यक्ष, एसएमएलडीसी के मुख्य प्रशासक/संयुक्त निदेशक, शिक्षा एडी के अलावा नेटवर्क इंजीनियर, अधिकारी और कॉलेज छात्र उपस्थित थे। गौरतलब है कि एनईसी का 5जी एक्सपीरियंस सेंटर में कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में असम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमट्रॉन) को शामिल किया गया है। यह हब 5जी तकनीक में तेजी लाने और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ अत्याधुनिक 5जी नवाचारों और अनुप्रयोगों के केंद्र के रूप में काम करेगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डीसी योंगदा ने क्षेत्र में नवाचार और समावेशिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, एनईसी और एएमट्रॉन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए स्कूल-कॉलेज के छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं, नेटवर्क इंजीनियर/केंद्र प्रभारी केसांग भूटिया ने परियोजना के बारे में बताते हुए इसे राज्य में एक तकनीकी छलांग करार दिया। उन्होंने 5जी नेटवर्क के उचित उपयोग के बारे में भी जानकारी दी। भूटिया और उनके अन्य दो सहयोगियों ने हाल ही में गुड़गांव में एमट्रान द्वारा व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि संचामन लिम्बू डिग्री कॉलेज में 5जी लैब स्थानीय छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों के लिए इस तकनीक की परिवर्तनकारी क्षमताओं का पता लगाने हेतु एक मंच के रूप में काम करेगा। इससे पूर्वोत्तर के युवाओं को डिजिटल क्रांति में सक्रियता से भाग लेने हेतु सशक्त बनाया जा सकेगा। इसके अलावा, इस तकनीक में सभी एप्लिकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड, इंटरनेट और सामान्य स्मार्टफोन के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के साथ अन्य समाधान प्रदान करेंगे। ऐसे में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पहले ही 2 जुलाई को अपने जिला दौरे के दौरान गेजिंग जिला अस्पताल, पीएचसी और पीएचएससी को परियोजना के तहत आवश्यक ईसीजी मशीनें और सहायक उपकरण सौंप दिए गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics