गंगटोक, 29 सितम्बर । सिक्किम के लोगों को एसकेएम पार्टी की अराजकता और हिंसा से डरना नहीं चाहिए। एसडीएफ पार्टी लोगों की हिम्मत और ताकत को जगाने और उन्हें उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए बैठकों का आयोजन कर लोगों के घरों तक पहुंच रही है। इसीलिए वर्तमान मुख्यमंत्री पूरे सिक्किम में यात्रा पर निकल पड़े हैं। ये बातें एसडीएफ पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री डीबी थापा ने रेनाक विधानसभा के अंतर्गत चलमथांग में आयोजित क्षेत्रीय सभा में अध्यक्षीय भाषण में कही।
सिक्किम बचाओ अभियान के तहत पाकिम जिले के रेनाक विधानसभा में आज आयोजित तीसरे दिन की सभा को संबोधित करते हुए श्री थापा ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री पीएस गोले एसडीएफ पार्टी से चार बार विधायक बने, जिसमें तीन बार मंत्री भी रहे। अपने छह बार के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कभी विधायक, कभी मंत्री तो कभी मुख्यमंत्री के रूप में बिताया है और वे अब भी लोगों से कहते फिर रहे हैं कि उन्हें एक मौका दीजिए। इससे मुख्यमंत्री की सत्ता लालसा का पता चलता है। उन्हें यह कहना शोभा नहीं देता है कि श्री पवन चामलिंग को राजनीति की लत लग गयी है। उन्होंने कहा, श्री चामलिंग मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि सिक्किम और सिक्किम के लोगों के अधिकारों और भविष्य को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार आम लोगों को न्याय नहीं दे सकी। राज्य का विकास नहीं कर पाई। एसकेएम सरकार कमीशनखोरों की सरकार है। श्री थापा ने कहा कि एसकेएम को कमजोर नेतृत्व के कारण सरकार के बाहर की ताकतों द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, एसडीएफ पार्टी और नेता पवन चामलिंग के नेतृत्व में जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, वे अमूल्य हैं।
जन्म पंजीकरण कानून पर उत्तरी जिले में पत्रकारों को दिए गए मुख्यमंत्री के बयान के संबंध में श्री थापा ने कहा कि वन नेशन वन बर्थ सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण केंद्रीय कानून पर मुख्यमंत्री का बयान निराशाजनक है। उस बयान में भी विपक्ष पर आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री सिक्किम की भावी पीढ़ियों के प्रति बेहद अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार साबित हो रहे हैं। अध्यक्षीय भाषण के अंत में, श्री थापा ने लोगों से एकजुट होने और सिक्किम को बचाने और भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नेता श्री पवन चामलिंग के नेतृत्व का समर्थन करने की अपील की।
आज की बैठक में वक्तव्य देते हुए गंगटोक जिला युवा मोर्चा के प्रभारी उपाध्यक्ष श्री कर्मा ताशी भूटिया ने कहा कि एसडीएफ पार्टी युवाओं को न्याय देने वाली पार्टी है और एसडीएफ पार्टी में युवाओं की सकारात्मक भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि एसडीएफ पार्टी के युवा सत्ताधारी पार्टी की धमकियों और हिंसात्मक कृत्यों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने हमें चेतावनी दी कि वह यह न सोचें कि हम कमजोर हैं।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री प्रकाश राई ने कहा कि वह शीर्ष नेता श्री पवन चामलिंग के विचारों को आत्मसात करने के बाद एसडीएफ पार्टी में शामिल हुए, जिन्होंने सिक्किम और सिक्किम के लोगों के न्याय के लिए चौबीसों घंटे काम किया। श्री राई ने कर्मचारियों से सिक्किम के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था कर्मचारियों को आजादी नहीं देती। इस अराजक व्यवस्था को हटाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।
No Comments: