sidebar advertisement

सिक्किम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की छमाही बैठक संपन्‍न

गंगटोक, 28 सितम्बर । सिक्किम में एचआईवी एड्स कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के तहत सिक्किम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा बीते मंगलवार को कार्यकारी समिति की छमाही बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव एबी कार्की की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग के प्रधान निदेशक-1 डा टेकेंद्र राई, प्रधान निदेशक-2 डा पेमा सेडेन, एसटीएनएम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा रूथ योंजन, प्रशासनिक निदेशक धीरज प्रधान, संयुक्त एफआरईडी निदेशक पीके छेत्री, अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक चोफेल भूटिया, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान निदेशक डा डेकी वांगमु फेंपू ने कार्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत करते हुए 2030 तक संगठन के 95:95:95 लक्ष्य पर प्रकाश डाला। इस लक्ष्य में एचआईवी के साथ जी रहे 95 फीसदी लोगों को अपनी एचआईवी स्थिति पता होना, उन्हें जीवनरक्षक एंटीरेट्रोवाइरल उपचार दिया जाना और उपचार ले रहे लोगों में से 95 फीसदी लोगों को वायरल दमन किया जाना शामिल है। साथ ही उन्होंने सिक्किम के देश में प्रोग्रामेटिक रैंकिंग में 7वें और पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहले स्थान पर रहने का उल्लेख करते हुए जानकारियां दी।

वहीं, अध्यक्ष सह स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव एबी कार्की ने अपने वक्तव्य में सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने सिक्किम एसएसीएस की रणनीतियों और कार्यान्वयन पर अधिक ध्यान केंद्रित किये जाने की बात कहते हुए उन्हें और अधिक लक्ष्य उन्मुख होने को कहा। उन्होंने 17 सतत विकास लक्ष्यों में एचआईवी/एड्स के भी शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा कि हमें एचआईवी एड्स पीडि़त लोगों तक पहुंचना चाहिए और उन्हें सामान्य और स्वस्थ जीवन जीने के लिए मुख्यधारा में लाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम एचआईवी के वैश्विक मुद्दे को स्थानीय स्तर पर संबोधित कर रहे हैं और इसलिए विभिन्न एनजीओ भागीदारों और नागरिक समाज के समर्थन से राज्य में एचआईवी/एड्स के मुद्दे को हल करने और नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा, बैठक में सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics