sidebar advertisement

सिक्किम की पहचान को फिर से परिभाषित किया गया है : पवन चामलिंग

गंगटोक, 27 सितम्बर । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने आज पार्टी की सिक्किम बचाओ अभियान पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के शासन काल में संविधान द्वारा सिक्किम को प्रदत्त विशेष दर्जे, अनुच्छेद 370 की ‘एफ’ और ‘के’ धाराओं के समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में उन्होंने इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए सभी से इसके बारे में जागरूक होने का आह्वान किया।


एसडीएफ के प्रचार-प्रसार मामलों के विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आज स्थानीय पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक चर्चा कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख चामलिंग ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों से एसडीएफ पार्टी में शामिल हुए बुद्धिजीवियों का स्वागत किया। चार घंटों से अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम में सिक्किम और यहां के लोगों के न्याय, अधिकार, हित, पहचान और समृद्धि पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही वर्तमान सरकार की गैरजिम्मेदारी एवं लापरवाही के कारण राज्यवासियों के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर चामलिंग ने दावा किया कि वर्तमान में एसडीएफ पार्टी के सिक्किम बचाओ अभियान को स्वीकार कर काफी संख्या में युवा एवं बुद्धिजीवी एसडीएफ पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज उन सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने उनसे अपने ज्ञान, अनुभव और क्षमता का उपयोग कर सिक्किम के भविष्य की रक्षा करने की अपील की। साथ ही उन्होंने 1975 के जन आंदोलन में एक युवा कार्यकर्ता के रूप में स्वयं के भी शामिल होने की बात कहते हुए 8 मई के समझौते को उस आंदोलन का मुख्य आधार बताया।

उन्होंने कहा, आज संविधान द्वारा प्रदत्त विशेष प्रावधानों और 371एफ की धारा ‘एफ’ एवं ‘के’ को समाप्त कर सिक्किम की पहचान को फिर से परिभाषित किया गया है। यह मुद्दा सिर्फ एक राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि समूचे सिक्किमवासियों के जीवन से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसे में हर किसी को इसके बारे में जागरूक होने की जरूरत है। एसडीएफ नेता ने आगे कहा कि उनकी पार्टी जिम्मेदारीपूर्वक सिक्किम के लोगों के पक्ष में राजनीति करती रही है। हमने सिक्किम के लिए राजनीति की है, कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। यही एसडीएफ पार्टी की राजनीतिक संस्कृति है। हमने लोगों के अधिकार, न्याय और मौलिक अधिकारों से कभी समझौता नहीं किया है।

चामलिंग ने कहा कि सिक्किम की सुरक्षा सिक्किमी नेपालियों, भूटिया, लेप्चा की एकता में निहित है। एसडीएफ-2 पार्टी का एक वैकल्पिक रूप है और सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विकास इसका आधार होगा। उनके अनुसार, एसडीएफ-2 एक अत्यधिक सक्षम विचार, दर्शन कार्यक्रम है जो 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना और समाधान कर सकता है।

इसी प्रकार कार्यक्रम में पीएचई विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान संचालक आरके परियार, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निदेशक डा डीएस कोरेंगी, रेडियो मिष्टी के स्टेशन प्रबंधक ललिता शर्मा, एसकेएम के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष छ्योंग दादुल भूटिया, युवा मोर्चा समन्वयक कौशल लोहागन, सेवानिवृत्त एएसपी प्रकाश राई, पीजीटी योजना राई, सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता जिनिता शर्मा, भाजपा आईटी सेल के संयोजक आईके रसाइली, सिक्किम विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डा सीबी छेत्री, सेवानिवृत्त एएसपी टीडी काजी, सेवानिवृत्त विशेष सचिव एसटी तमांग, सेवानिवृत्त एएसआई देवेन्द्र खतिवाड़ा, सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक निर्मल छेत्री, सेवानिवृत्त खाद्य सचिव पिंछो नामग्याल भूटिया, सेवानिवृत्त डीएसपी पीएम राई समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने सिक्किमवासियों के पक्ष में अपने विचार रखे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics