शामली, 23 सितम्बर (एजेन्सी)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कलक्ट्रेट के सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की। कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। जो विभाग पीछे है उनको लक्ष्य बनाकर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा करते हुए तहसील, ब्लॉक, थाने पर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रमाण पत्र बनाने या फिर अन्य में यदि किसी भी अधिकारी ने लोगों से रुपये लिए तो ऐसे अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़ित के साथ मृदु व्यवहार के साथ पेश आएं। बैठक में उपमुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि लाभार्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए वेंडिंग जोन की प्लानिंग के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1.29 करोड़ के चेक वितरित किए।
बैठक में राज्यमंत्री दिनेश खटीक प्रभारी, सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित सभी जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No Comments: