पाकिम, 21 सितम्बर । हेवेनली निर्वाणा पथ सिक्किम द्वारा स्वामी बाल तपस्वी सतगुरु ओम नंदा की देखरेख में आयोजित नौ दिवसीय नि:शुल्क आमाशा उपचार शिविर का आज दलपचंद हेलीपैड मैदान में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्य के संस्कृति मंत्री ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रोंगली एसडीएम डीएस सुब्बा, रेगु बीडीओ दोरजी शेरपा, रेनॉक बीडीओ आरके गुरुंग और अन्य पंचायत सदस्यों की भी उपस्थिति थी।
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य डिप्रेशन, पैरालाइसिस, गठिया, गैस्ट्रिक समस्या, पीठ की समस्याओं, थायरॉयड विकारों, माइग्रेन और अन्य विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लोगों की सहायता करना है। इसमें उपस्थित प्रशिक्षित चिकित्सक मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सहायता और सेवाएं प्रदान करेंगे।
इसके उद्घाटन अवसर पर मंत्री ने शिविर के आयोजन हेतु आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता और इन नौ दिनों में यहां इलाज करवाने आने वाले लोगों को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, उन्होंने जिले और उसके आसपास रहने वाले लोगों से उपचार और राहत प्राप्त करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस दौरान, हेवेनली निर्वाणा पथ के पूर्व जिला समन्वयक रूपेन राई ने बताया कि शिविर में मुफ्त चिकित्सा सेवाओं के लिए 70 मरीज पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। उनके अनुसार, राज्य में चार स्थानों-दलपचंद, मंगन, राबांग्ला और सोरेंग-में एक साथ इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने 9 दिवसीय शिविर में प्रदान की जाने वाली उपचार सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
No Comments: