गंगटोक, 21 सितम्बर । मनबीर कॉलोनी स्थित Everest Business Concepts Private Limited विवाद की एसडीएफ ने की निंदाने कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को बिना सूचना के नौकरी से निकालने की घटना की सिक्किम डेमोक्रेटिक लेबर फ्रंट के महासचिव अरुण लिम्बू ने बेहद अमानवीय और मजदूर विरोधी कृत्य करार देते हुए इसकी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार ने कमीशन के लालच में अवैध कंपनियां लाकर हमारे भाइयों और बहनों का भविष्य छीन लिया है। किसी कंपनी की स्थापना करते समय सरकार को उस कंपनी की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करने का पूरा अधिकार है। जब हमारे भाई-बहन रातों-रात कंपनियां बंद करके बेरोजगार हो गए हैं तो सरकार आंखें क्यों मूंद रही है? ऐसे में संदेह है कि कंपनी को सरकार द्वारा पोषित किया जा रहा है। सिक्किम डेमोक्रेटिक लेबर फ्रंट हमेशा कर्मचारियों के लिए खड़ा रहा है।
अरुण लिम्बू ने सरकार से मांग किया है कि जब तक उन्हें दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती है, तब तक सरकार उन कर्मचारियों को अपने अधीन में ले और उन्हें कार्य देने की व्यवस्था करे। उन्हें उनका वर्तमान वेतन दिया जाना चाहिए और उनके रोजगार की गारंटी सरकार द्वारा दी जानी चाहिए। लिम्बू ने कहा कि हमारा मानना है कि अवैध निजी कंपनियों को लाकर हमारे भाइयों और बहनों के भविष्य को बर्बाद करने की एसकेएम की नीति सिक्किम विरोधी और सिक्किम विरोधी है। हम सरकार से दृढ़ता से मांग करते हैं कि हमारे कर्मचारियों को कहीं भी और किसी भी तरह से रोजगार और बेरोजगारी लाभ की तुरंत गारंटी दी जाए।
No Comments: