गंगटोक, 20 सितम्बर । तीसरे गवर्नर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के आयोजन को लेकर राजभवन सचिवालय में राजभवन के सचिव श्री जेडी भूटिया के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के सहयोग से चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर तक होगा।
इस संबंध में बताया गया कि बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन चार श्रेणियों में होगा, राजनीतिक नेताओं और अंडर सेक्रेटरी रैंक व उससे ऊपर के अधिकारियों के लिए डबल्स होगा, जो राजभवन बैडमिंटन हॉल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं ओपन पुरुष व महिला एकल और मिश्रित युगल का आयोजन पालजोर स्टेडियम के इनडोर हॉल में होगा। टूर्नामेंट का फाइनल खेल पालजोर स्टेडियम के इनडोर हॉल में होगा।
सचिव ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेताओं को ट्रॉफी, बैडमिंटन किट, पदक (स्वर्ण, रजत और कांस्य) और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के सचिव व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जेडी भूटिया ने समाज के सभी वर्गों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए टूर्नामेंट के बारे में जानकारी को लेकर व्यापक प्रसार की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रवेश फॉर्म और भुगतान रसीद [email protected] पर जमा किया जाएगा। सचिव ने कहा कि यह अपनी तरह का अनोखा गवर्नर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप कप है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राष्ट्रीय खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी को एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के रोस्टर में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है। फॉर्म से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है वे [email protected] पर सिक्किम बैडमिंटन एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क करें या फोन नंबर 9474350118 पर संपर्क करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएएस के अध्यक्ष श्री सी. जांगपो, बीएएस के महासचिव, टूर्नामेंट निदेशक, श्री सुकांत दास, उप सचिव श्री दिवाश गौतम और राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती ममता अवस्थी मौजूद थीं।
No Comments: