मंगन, 15 सितम्बर । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के आगामी 25-28 सितंबर को प्रस्तावित मंगन जिला में आधिकारिक दौरे की तैयारियों को लेकर लाचेन-मंगन विधायक सह राज्य के सड़क व पुल मंत्री सामदुप लेप्चा ने आज पेंटोक स्थित जिला पंचायत भवन में एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मंत्री लेप्चा के साथ जिलाध्यक्ष कादो लेप्चा, उपाध्यक्षा श्रीमती सोनम किपा भूटिया, मुख्यमंत्री के एपीएस (उत्तर) छिरिंग वांग्याल भूटिया, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती चुंग किपू लेप्चा, मंगन डीसी हेम कुमार छेत्री, एसपी सोनम डेट्चू भूटिया के अलावा मंगन एडीएम एवं एडीसी (विकास), चुंगथांग एडीसी (विकास), एसडीएम, बीडीओ और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान, क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री सामदुप लेप्चा ने मुख्यमंत्री की यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी यात्रा के कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा की सफलता हेतु जिम्मेदारी एवं चतुराई से अपनी भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए सभी विभागों के बीच उचित समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके अलावा, बैठक में सीएम की यात्रा की तैयारी से संबंधित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श किया गया। इसे लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न कार्ययोजना एवं प्रबंधन पर अपने सुझाव भी दिये। उल्लेखनीय है कि सीएम की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ अगले कुछ दिनों एक समीक्षा बैठक की जाएगी।
No Comments: