गंगटोक, 15 सितम्बर । सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) सिक्किम की 25-अपर तादोंग क्षेत्र इकाई द्वारा आज स्थानीय सोचेगैंग एसटीएनएम अस्तपाल में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
पार्टी के प्रचार सचिव राजेन शर्मा ने बताया कि शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाक्पा शेरपा, सीएम तिवारी, एमबी लिंबू, मिलन खाती, रवि गुरूंग, प्रशांत बाबू छेत्री, आशीष राई सहित अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर सीएपीएस के अन्य वरिष्ठ नेता डीबी चौहान, नरेंद्र अधिकारी, कर्मा छिरिंग भूटिया, राजेंद्र गुरूंग, श्रीमती पार्वती तमांग, रेशमा गुरुंग और अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा हेतु रक्तदान एक अत्यंत महत्वपूर्ण, जीवनदायी एवं सर्वोपरि दान है। ऐसे में सिटीजन एक्शन पार्टी ने समाज हित में इसे अपने कार्यक्रम में शामिल किया है।
आज शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सीएपीएस की ओर से प्रशस्ति-पत्र से भी सम्मानित किया गया और अस्पताल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही पार्टी की ओर से अस्पताल एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No Comments: