राइजिंग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और नोरल्हा ग्रुप ने निवेश समिट का किया आयोजन

गंगटोक : निवेश और औद्योगिक विकास से संबंधित चर्चा हेतु गंगटोक के लाल बाजार स्थित राइजिंग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आज शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और नोरल्हा ग्रुप द्वारा एक निवेश समिट आयोजित किया गया। इसमें एमएसएमई निदेशक एम रवि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समिट में शामिल हुए। इस दौरान, क्षेत्र में उद्यमों और निवेश अवसरों से संबंधित मुद्दों पर भी बात की गई।

इस अवसर पर नोरल्हा ग्रुप के निदेशक पाल्देन रिग्याल भूटिया ने कहा कि यह समिट व्यावसायिक संचालन और निवेश प्रक्रियाओं के बारे में जानने के ईच्छुक महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि आयोजक उद्यमियों को बैंकों और एनबीएफसी के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदकों द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर बिना किराए और बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट के दुकान की जगहें दी जा रही हैं।

वहीं, भूटिया ने आगे बताया कि इस पहल का उद्देश्य नए व्यावसायिक उद्यमों का समर्थन करना और संगठित बाजार प्रणालियों में भागीदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने इसमें स्थानीय आवेदकों को प्राथमिकता दिए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में नोरल्हा ग्रुप के मार्केटिंग प्रमुख गौरव मित्तल ने राइजिंग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों के लिए एक मंच के रूप में काम करने की जानकारी देते हुए कहा कि यह कॉम्प्लेक्स उद्यमियों को उनके व्यावसायिक संचालन का विस्तार करने में मदद करेगा और उन्हें राष्ट्रीय प्लेटफार्मों और ऑनलाइन बाजारों से जुड़ने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी पहलें स्थानीय उद्यमियों और व्यापक व्यापार नेटवर्क के बीच संबंध बनाने में मदद करती हैं।

इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि और प्रतिभागी उद्यमियों ने संदर्भ और संभावित निवेश के लिए स्थापित दुकानों को देखा। आयोजकों ने कहा कि समिट का उद्देश्य उद्यमियों को व्यावसायिक अवसरों और उपलब्ध सहायता तंत्रों के बारे में मार्गदर्शन और जानकारी प्रदान करना था। समिट में नोरल्हा ग्रुप के सह-संस्थापक उज्ज्वल प्रताप गहतराज के साथ हितधारक, उद्यमी एवं अन्य भी शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics