गंगटोक : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। यह प्रतिनिधित्व पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग की ओर से किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मानेकशॉ सेंटर स्थित ज़ोरावर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एसडीएफ की ओर से महिला विंग की उपाध्यक्ष प्रभारी कोमल चामलिंग और प्रेस, प्रचार एवं सोशल मीडिया के महासचिव दीपेन राय शामिल हुए।
‘माई वोट माई इंडिया’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की। कार्यक्रम के दौरान देश की लोकतांत्रिक नींव को मजबूत बनाए रखने में निर्वाचन आयोग की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया और स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों के महत्व पर जोर दिया गया। साथ ही, जागरूक और नैतिक मतदाता भागीदारी को लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए आवश्यक बताया गया, जो एसडीएफ की राजनीतिक सोच का भी मूल आधार रहा है।
एसडीएफ ने लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक सिद्धांतों और जन-केंद्रित शासन के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मताधिकार नागरिकों के अधिकारों, आकांक्षाओं और गरिमा की रक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है। पार्टी ने मतदाता जागरूकता और सक्रिय नागरिक सहभागिता को मजबूत लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ एसएस संधू और डॉ विवेक जोशी भी उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: