गंगटोक : मेरा युवा भारत (एमवाई भारत), सिक्किम ने पीआईबी, आईटीबीपी और एनएसएस के सहयोग से आज गंगटोक स्थित ड्रोल चोर्टेन मॉनेस्ट्री में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में आईटीबीपी सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मानस प्रतिम सरमा (सहायक निदेशक, पीआईबी एवं आकाशवाणी समाचार, गंगटोक) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सिक्किम के 25 नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया और उनसे संवाद करते हुए मतदान के अधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आह्वान किया गया। अपने संबोधन में डीआईजी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना हम, भारत के लोग से प्रारंभ होती है, जो शासन व्यवस्था में जनता की सर्वोपरि भूमिका को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक के लिए एक बड़ा अवसर है।
उन्होंने नए मतदाताओं को बधाई देते हुए बताया कि पहले मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष थी, लेकिन युवाशक्ति पर विश्वास करते हुए सरकार ने इसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया है। सरकार का मानना है कि 18 वर्ष का भारतीय युवा देश की अगली सरकार के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम है।
कार्यक्रम के दौरान एमवाई भारत, माई वोट संदेश के साथ एक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसे डीआईजी संजीव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पदयात्रा में लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवक, आईटीबीपी के जवान और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर सिक्किम की युवा आइकन कीजिया छेत्री भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने हाल ही में नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
एमवाई भारत, सिक्किम के उप निदेशक मंगल जाखड़ ने अपने संबोधन में युवाओं से विवेकपूर्ण मतदान करने का आह्वान किया और बताया कि युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के समापन पर एनएसएस, सिक्किम के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन राई ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन दुर्गा प्रसाद भंडारी ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान समन्वय और सहभागिता सुनिश्चित की।
इस कार्यक्रम में सुश्री केसांग ओंग्मू भूटिया (कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस सिक्किम), नीरज भंडारी (सहायक कमांडेंट, आईटीबीपी), मैनक चटर्जी (समाचार संपादक, आकाशवाणी समाचार गंगटोक), सुश्री नर्बु डोमा भूटिया (प्राचार्य, चोर्टेन मॉनेस्ट्री, देवराली), लामा समुदाय के सदस्य तथा मीडिया जगत के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: