गेजिंग : योक्सम-तासिडिंग समष्टि अंतर्गत लबिंग गेरिथांग ग्राम पंचायत स्थित सेवालुंग समाज का 10वां स्थापना दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से मनाया गया। समाज की स्थापना के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक, खेलकूद एवं सम्मान समारोह के रूप में संपन्न हुआ।
स्थापना दिवस के अवसर पर सेवालुंग समाज द्वारा 16 जनवरी से एक खुली फुटसल खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें स्थानीय 42 फुटसल टीमों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों की भागीदारी से प्रतियोगिता ने स्थानीय स्तर पर खेल गतिविधियों को नई ऊर्जा प्रदान की। आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के माध्यम से सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर करना रहा।
मुख्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री छिरिंग टी भूटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में मंत्री भूटिया ने सेवालुंग समाज द्वारा बीते दस वर्षों से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और खेलकूद प्रोत्साहन के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी इन्हें निरंतर सक्रिय रहना चाहिए।
मंत्री भूटिया ने समाज को सही दिशा-बोध देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए नकारात्मक प्रवृत्तियों को समाज से हटाने का आह्वान किया। उन्होंने नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त को पूरी तरह समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। खेलकूद को सरकार द्वारा दिए जा रहे महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने ग्राम स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की तथा समष्टि क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पहल किए जाने की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में राज्य मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के सलाहकार एनबी सुब्बा, सहकारिता विभाग की अध्यक्ष शांति सुब्बा, गेरिथांग ग्राम पंचायत इकाई की सभापति शशि लुइंटेल, श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सन मान लिम्बू, आरिथांग चोंगरांग ग्राम पंचायत एवं गेरिथांग ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सेवालुंग समाज के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। समाज की ओर से बताया गया कि यह सम्मान सामाजिक सेवा, सामुदायिक विकास एवं अन्य क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वालों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इसी क्रम में आज खुली फुटसल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी खेला गया। फाइनल में डांड़ा गांव टोपुंग माझ जन कल्याण समाज गेरिथांग और जन कल्याण टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जन कल्याण टीम ने छिरिंग फुट्टी भूटिया स्मृति फुटसल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
विजेता टीम को 80 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सेवालुंग समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, स्वयंसेवकों, सुरक्षाकर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
#anugamini #sikkim
No Comments: