चेन्नई । तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने रविवार को अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने कड़े तेवर दिखाए। विजय ने कहा कि एआईएडीएमके ने सीधे तौर पर और डीएमके ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।
हाल ही में सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले में विजय से पूछताछ की है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। इस पर विजय ने कहा, “क्या मेरा चेहरा ऐसा लगता है कि यह दबाव में झुक जाएगा?” उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से पार्टियों ने उन्हें कम आंका है, लेकिन जनता ने उन्हें यह मुकाम दिया है। हमें किसी के लिए अपनी राजनीति से समझौता नहीं करना चाहिए।
विजय ने आगामी चुनाव को सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक ‘लोकतांत्रिक युद्ध’ बताया। उन्होंने अपने समर्थकों को कमांडो और फ्रंटलाइन वॉरियर कहा। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन पार्टियों के नाम में अन्ना (सी.एन. अन्नादुरई) है, वे भी उन्हें भूल चुकी हैं। विजय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टियां पोलिंग बूथ का इस्तेमाल फर्जी वोटिंग के लिए करती हैं। उन्होंने कहा कि टीवीके में ही बुरी ताकत (डीएमके) और भ्रष्ट ताकत (एआईएडीएमके) से लड़ने का साहस है।
टीवीके नेताओं ने बताया कि पार्टी सोमवार से पूरे राज्य में चुनाव प्रचार यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। पार्टी ने अभी किसी गठबंधन का एलान नहीं किया है और अंतिम फैसला विजय ही लेंगे। विजय ने कहा कि अगर कोई साथी नहीं भी मिला, तो भी टीवीके की ताकत जीतेगी।
बता दें कि 51 वर्षीय विजय पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं। पिछले साल सितंबर में करूर में उनकी रैली में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी। इसी मामले में सीबीआई उनसे दिल्ली में दो बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं, फिल्म की रिलीज के लिए उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
#anugamini
No Comments: