नामची : सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) ने आज जोरथांग स्थित सीएचसी में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन समारोह में मंत्री जीटी ढुंगेल एवं राजू बस्नेत, विधायक मदन सिंचुरी और एलएन शर्मा, लोकसभा सांसद डॉ इंद्रहांग सुब्बा, आयुष बोर्ड के अध्यक्ष मनोज प्रधान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव छेवांग ग्याछो भूटिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष के विशेष कार्य अधिकारी, नामची डीसी, नामची के एडीसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नामची, जोरथांग के एसडीएम, सीएचसी जोरथांग के चिकित्सा प्रभारी, आईईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नव-उद्घाटित डायलिसिस यूनिट में सात डायलिसिस बेड स्थापित किए गए हैं, जिन्हें आधुनिक डायलिसिस मशीनों से सुसज्जित किया गया है। प्रारंभिक चरण में यह इकाई एक शिफ्ट में संचालित होगी, जबकि मरीजों की संख्या और आवश्यकता के अनुसार भविष्य में दो शिफ्टों में सेवाएं विस्तार की व्यवस्था भी की गई है। यह डायलिसिस यूनिट एसटीएनएम अस्पताल के डॉ. अभिषेक गौतम की निगरानी में संचालित होगी, जिन्हें एसटीएनएम अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त रहेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सीएचसी जोरथांग से जिला अस्पताल, नामची के लिए एम्बुलेंस सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस एएलकेईएम फार्मास्युटिकल्स द्वारा सीएसआर पहल के अंतर्गत प्रदान की गई हैं, जिससे क्षेत्र में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: