अहमदाबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात दौरे में उत्तरायण के पर्व पर खूब पतंग उड़ाई। उन्होंने अहमदाबाद के चार अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी नेताओं के साथ छत पर पतंगबाजी की। इससे पहले अमित शाह ने मकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद के विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ पत्नी सोनल और बेटे जय शाह मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री ने गौमाता की पूजा के दौरान जय शाह के इकलौते बेटे यानी अपने नाती को गोद में लिया और और पूजा करवाई। पिछले साल भी अमित शाह की पूजा के दौरान जय शाह के अपने बेटे को लेकर भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे।
मंदिर में पूजा करने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि सनातन धर्म में गौ माता की सेवा और पूजा का विशेष महत्व है। उत्तरायण पर्व के अवसर पर अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ मंदिर में गौ माता का पूजन किया। अमित शाह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि उत्तरायण का पर्व पूरा गुजरात हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। अमित शाह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि जय जगन्नाथ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायण के पवित्र अवसर पर अहमदाबाद स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन–पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु की कृपा देशवासियों पर सदैव बनी रहे।
अमित शाह ने लिखा कि आज अहमदाबाद के अर्जुन ग्रीन फ्लैट्स, नारणपुरा वार्ड में आयोजित सार्वजनिक पतंगोत्सव में शामिल होकर पतंग उड़ाई। गौरतलब हो कि गुजरात में सूर्य के मकर संक्रांति पर दिशा बदलने के मौके पर उत्तरायण का पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ाते हैं। इतना ही नहीं दान भी करते हैं। पतंग उड़ाने की तैयारी लोग काफी पहले से करते हैं। पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ अहमदाबाद में मकर संक्रांति से पहले ही अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का शुभारंभ किया था। यह 17 जनवरी तक चलेगा।
#anugamini
No Comments: