उत्तराखंड में बनेगा स्वामी विवेकानंद काॅरिडोर : सीएम धामी

देहरादून । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले महिला और युवक मंगल दलों को सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा, बदलते वैश्विक परिदृश्य में युवाओं को फ्यूचर रेडी बनाना समय की मांग है। स्वामी विवेकानंद ने उत्तराखंड की पावन भूमि पर तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया था और उन्हीं स्थलों को चिह्नित कर राज्य में स्वामी विवेकानंद कॉरिडोर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, आधुनिक भारत के युग दृष्टा स्वामी विवेकानंद ने संपूर्ण विश्व को भारत की सनातन संस्कृति, अध्यात्म और दर्शन से परिचित कराते हुए देश का सम्मान बढ़ाया।

वह ऐसे ऋषि थे, जिन्होंने परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़े हुए राष्ट्र के भीतर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चेतना को पुनः प्रज्वलित किया। उनके शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक उद्बोधन ने पश्चिमी जगत को न केवल भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराया बल्कि संपूर्ण विश्व को यह संदेश भी दिया कि सनातन संस्कृति के ज्ञान, विवेक और मूल्यों में ही समस्त मानवता का कल्याण निहित है। उनका युवा शक्ति पर अटूट विश्वास था और वे युवाओं को राष्ट्र के पुनर्जागरण का सबसे सशक्त माध्यम मानते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, कोई भी राष्ट्र आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसकी युवाशक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित न हो। युवा शक्ति हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है जो अपने परिश्रम, प्रतिभा और संकल्प के बल पर सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की क्षमता रखती है। इस मौके पर खेल व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा, स्वामी विवेकानंद ने विश्व में सनातन मूल्यों और भारतीय संस्कृति की सर्वोच्चता स्थापित की। इस अवसर पर विधायक खजानदास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल डॉ. आशीष चौहान आदि मौजूद रहे।

महिला मंगल दल धापला नैनीताल को प्रथम, महिला मंगल दल सेमा चमोली को द्वितीय और महिला मंगल दल बनाली टिहरी गढ़वाल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। युवक मंगल दल मोख मल्ला चमोली को प्रथम, युवक मंगल दल सुनरपुर रैक्वाल नैनीताल को द्वितीय और युवक मंगल दल चौड़ीराय चंपावत को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं व एनएसएस अवार्ड विजेता युवाओं को भी सम्मानित किया गया। एनएसएस की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख 24 हजार 320 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics