कोलकाता । पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर है। इसी क्रम में अब कांग्रेस ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा है।
सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला घोटाले की जांच में बचाने के लिए मदद कर रही हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि एजेंसी की जांच में देरी हो रही है और वह निष्क्रिय होकर कार्रवाई कर रही है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुझे यह जानना है कि ममता बनर्जी उस व्यक्ति के घर क्यों दौड़ीं, जो एक निजी एजेंसी का प्रमुख है। उनका असली मकसद ‘खोकाबाबू’ अभिषेक बनर्जी को बचाना है, जो कोयला घोटाले में फंसे हैं। चौधरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि ईडी ने दिल्ली में अभिषेक से कई घंटे पूछताछ की थी, लेकिन उसके बाद एजेंसी ने कुछ किया नहीं। यह पूरी जांच में बहुत धीमी है।
चौधरी ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी ने अपने कई नेताओं जैसे पार्थ चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी के गिरफ्तारी पर मदद नहीं की, लेकिन अब अपने भतीजे की सुरक्षा के लिए इतनी जल्दी दिख रही हैं। यह दिखाता है कि अभिषेक बनर्जी मुश्किल में हैं। इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी पर राज्य में विशेष मतदान सूची सुधार (एसआईआर) को लेकर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पहले ममता ने एसआईआर को रोकने की बात कही थी, लेकिन अब उनकी सरकार केंद्र के साथ सहयोग करने का दावा कर रही है। चौधरी ने कहा कि लगभग 80 लाख कर्मचारी इस काम में लगाए गए हैं, लेकिन प्रक्रिया के आखिरी चरण में मुख्यमंत्री मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) को पत्र लिख रही हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य सरकार पर जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर की वजह से कई लोगों को कठिनाई हो रही है। सरकार ने न तो गलतियों को ठीक किया और न ही यह सुनिश्चित किया कि सभी वोटर सूची में हैं। चौधरी ने अंत में कहा कि वे कुछ नहीं कर रहे हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: