गंगटोक : सिक्किम एसआरएलएम ने एक बार फिर 13वें कुडुंबश्री सरस मेले में सर्वश्रेष्ठ फूड स्टॉल का प्रथम पुरस्कार जीता है। यह मेला 2 जनवरी को केरल के पालक्काड जिले के तिरथाला, चलिस्सेरी में केरल के माननीय मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन द्वारा उद्घाटन किया गया था।
मेला 11 जनवरी को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम कुडुंबश्री द्वारा एनआरएलएम के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना है। दरामदिन ब्लॉक डेवलपमेंट सोसायटी की पांच सदस्यीय टीम ने सिक्किम एसआरएलएम का प्रतिनिधित्व किया और लाइव फूड कोर्ट में भाग लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: