राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन

नामची : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन एसटीसी साई (एसटीसी साई) नामची में माई भारत केंद्र के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर युवाओं में उत्साह और जागरुकता का विशेष वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शपथ दिलाई गई, जिसके माध्यम से उन्होंने एक सशक्त, जिम्मेदार और प्रगतिशील समाज के निर्माण के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई। सभा को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक बीएस मल्लिक (बीएस मलिक) ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि यह दिवस युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए उनसे अनुशासन, चरित्र, सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के तहत युवाओं में सशक्तिकरण, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का संदेश फैलाने के उद्देश्य से युवा रैली का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही भाईचुंग स्टेडियम परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिससे युवाओं में स्वच्छता, नागरिक बोध और पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसटीसी साई के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ताइक्वांडो प्रदर्शन भी कार्यक्रम का आकर्षण रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक बीएस मल्लिक, साई नामची के प्रभारी रूपेन प्रधान, माई भारत केंद्र, नामची के युवा समन्वयक निखिल छेत्री और विवेक छेत्री, साई के छात्र तथा अन्य युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics