नामची : राज्य स्तरीय अंतर निर्वाचन क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज जोरथांग फुटबॉल स्टेडियम में सोरेंग जिले के सालघरी-जूम और पाकिम जिले के नामचेबुंग निर्वाचन क्षेत्रों की टीमों के बीच खेला गया। इस अवसर पर गेजिंग जिला कलेक्टर तेनजिंग डेनजोंग मुख्य अतिथि और फुर तेनजिंग भूटिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
आज के मैच में सालघरी-जूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नामचेबुंग की टीम को 4-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जीतने वाली टीम के राज कुमार संतासी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 3000 रुपये के नकद पुरस्कार से सक्वमानित किया गया।
इस दौरान, खेल एवं युवा मामलों के विभाग द्वारा मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसआईआरडी एंड पीआर निदेशक बिशाल मुखिया, खेल व युवा मामलों के अतिरिक्त निदेशक ताशी ओंग्मू भूटिया, उप निदेशक बसंत प्रधान, सहायक एसआईसीबी निदेशक कुसुम प्रधान के साथ ही विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: