कटिहार । कटिहार में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है। पार्टी ने आज 11 जनवरी से शहीद चौक पर ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान ‘जी राम जी’ कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। रविवार को शहीद चौक पर प्रदर्शन करते हुए सांसद तारिक अनवर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह आंदोलन गरीब मजदूरों, महिलाओं, किसानों और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है।
Tariq Anwar ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट गहराता जा रहा है। सुनील कुमार यादव ने कहा कि मनरेगा सिर्फ रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसके माध्यम से लाखों गरीब परिवारों को साल भर न्यूनतम आय का सहारा मिलता है।
हालांकि, हाल के वर्षों में मजदूरी भुगतान में देरी, कार्य स्वीकृति में बाधा और जटिल नियमों के कारण मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ‘जी राम जी’ कानून के जरिए मनरेगा को केंद्र सरकार के सीधे नियंत्रण में लाने की साजिश की जा रही है, जो पंचायती राज व्यवस्था की मूल भावना के खिलाफ है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा का प्रभावी संचालन तभी संभव है, जब इसे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लागू किया जाए।
पार्टी ने आम जनता से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और मनरेगा जैसे जनहितकारी कार्यक्रम को कमजोर होने से बचाने की अपील की है। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, आम्रपाली यादव, प्रहलाद गुप्ता, पंकज तंबाकूवाला और सउद सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
#anugamini #bihar
No Comments: