पूरा लालू परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त, सजा तय : संजय सरावगी

पटना । बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) ने आज सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को सनातन धर्म के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सोमनाथ जैसे पवित्र तीर्थ स्थल से पूरी दुनिया को भारत की सनातन परंपरा और उसकी सांस्कृतिक शक्ति का संदेश जाता है।

संजय सरावगी ने इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा लालू परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और जांच एजेंसियों को पूरा भरोसा है कि इस मामले में इन्हें सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन लोगों का राजनीतिक इतिहास ही घोटालों और भ्रष्टाचार से भरा रहा है।

तेजस्वी यादव के बाद राजश्री को राजद की कमान दिए जाने की चर्चा पर संजय सरावगी ने कहा कि यह उनका अंदरूनी और पारिवारिक मामला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘पहले लालू यादव गए तो बिना पढ़े-लिखे को मुख्यमंत्री बना दिया, अब आगे किसे जिम्मेदारी देंगे, यह उनका निजी विषय है।

संजय सरावगी ने कहा कि बिहार की जनता ने इन लोगों को पूरी तरह नकार दिया है और सुपड़ा साफ कर दिया है। अब राज्य की जनता विकास, सुशासन और ईमानदार नेतृत्व चाहती है, न कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और एनडीए बिहार में विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि राजद अब भी परिवार और भ्रष्टाचार की राजनीति में उलझी हुई है। यही वजह है कि जनता का भरोसा उनसे पूरी तरह उठ चुका है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics