सोरेंग : आगामी मकर संक्रांति समारोह 2026 के अवसर पर आयोजित अंतर विधानसभा स्तरीय मेंस फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सोरेंग जिले के जौतार ग्राउंड में औपचारिक शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत प्रारंभिक मुकाबलों से हुई, जिसमें चार विधानसभा क्षेत्रों की टीमें अगले चरण में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। अगले दौर के मुकाबले जोरथांग में आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि एवं उद्यानिकी बोर्ड के अध्यक्ष सीके राणा ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व खेल विभाग की उपनिदेशक सुश्री ममिता गुरुंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल एकता, अनुशासन और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं तथा सभी टीमों से खेल भावना और निष्पक्ष खेल का पालन करने का आह्वान किया।
इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला जूम-सालघारी बनाम रिनचेनपोंग के बीच हुआ, जिसमें जूम-सालघारी ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में सोरेंग-चाकुंग बनाम दरामदिन विधानसभा क्षेत्र के बीच हुआ। इसमें दरामदिन विधानसभा ने 4 गोल से जीत हासिल की। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी को दरामदिन विधानसभा और जूम-सालघारी विधानसभा के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को जोरथांग में होने वाले अगले चरण में खेलने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में सोरेंग के एडीसी डीआर बिष्ट, विधायक रिनचेनपोंग के ओएसडी डीपी शर्मा, विधायक (सोरेंग-च्याखुंग) के ओएसडी राजेन बस्नेत, बीडीओ (कलुक) डाबगे लामा, गरीब जनकल्याण प्रकोष्ठ के मुख्य संरक्षक प्रभाकर गोले, प्रख्यात फुटबॉलर संजू प्रधान, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: