एनसीसी का कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप संपन्न

पाकिम : जिले के रेनाक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विगत 18 दिसम्बर से शुरू हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप शनिवार को समाप्त हो गया। एनसीसी की दार्जिलिंग एवं सिक्किम ग्रुप के तत्वावधान में प्रथम सिक्किम बटालियन द्वारा आयोजित इस मेगा कैंप में सिक्किम के अलग-अलग जिलों से सीनियर और जूनियर विंग/डिवीजन के लगभग 400 कैडेटों (लड़के और लड़कियां दोनों) ने हिस्सा लिया।

कैंप की गतिविधियों में मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान लगाना, फील्डक्राफ्ट एवं बैटलक्राफ्ट, शारीरिक प्रशिक्षण, योग सत्र, छोटे हथियारों से फायरिंग, ड्रोन प्रशिक्षण, ड्रिल एवं गार्ड ऑफ ऑनर जैसे विशेष सैन्य अभ्यासों के साथ खेल भी शामिल थे। नियमित प्रशिक्षण गतिविधियों के अलावा, सिक्किम के दूरदराज के इलाकों से आए 1 सिक्किम बटालियन एनसीसी के 175 एसडी-एसडब्ल्यू कैडेटों ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई युवा आपदा मित्र योजना के प्रशिक्षण सत्र में भी भाग लिया।

पहले दिन के सत्र में आपदा प्रबंधन की बुनियादी अवधारणाएं, संस्थागत ढांचा, भूकंप, भूस्खलन और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से बचाव, समुदाय आधारित प्राथमिक उपचार, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक देखभाल शामिल थे, जिसका संचालन सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा किया गया।

दूसरे दिन, एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन की टीम द्वारा व्याख्यान सह प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की आपदाओं में खोज एवं बचाव अभियान, प्राथमिक उपचार, सीपीआर और अन्य जीवन रक्षक कौशल, भोजन एवं चक्रवात सुरक्षा, तात्कालिक बचाव उपकरण और अग्नि सुरक्षा को शामिल किया गया।

इसके अलावा, कैडेटों को पुलिस अधिकारियों द्वारा पोक्सो और साइबर अपराध पर अतिथि व्याख्यान और रेनोक अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन पर प्रदर्शन भी दिया गया। साथ ही, युवा कैडेटों को रेनोक स्थित इन्फैंट्री बटालियन का दौरा भी कराया गया।

26 दिसम्बर को हुए समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैडेटों के लिए पुरस्कार वितरण और कैंप फायर हुआ। इस अवसर पर रेनोक के बीडीओ एसके धुंगाना, रेनोक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल एचएन शर्मा, और एनसीसी के 1 सिक्किम बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार मौजूद थे।

यहां अतिथियों ने सिक्किम के युवा कैडेटों के चौतरफा विकास के लिए कैंप के सफल आयोजन हेतु एनसीसी अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने युवा कैडेटों से अच्छे और अनुशासित नागरिक बनने और राज्य तथा देश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया। कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics