कंचनजंगा शीतकालीन पर्यटन उत्सव शुरू

गेजिंग : पेलिंग पर्यटन विकास संघ द्वारा के तत्वावधान में रजत जयंती कंचनजंगा शीतकालीन पर्यटन उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से कल शुरू हो गया। हर साल की तरह 25 दिसंबर से आयोजित होने वाला यह पर्यटन उत्सव इस बार रजत जयंती के तौर पर खास तौर पर मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री भीमहंग सुब्बा ने पर्यटन उत्सव का उद्घाटन किया। समारोह में मंत्री के साथ जिला पंचायत सदस्य, पेलिंग ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, पेलिंग पर्यटन विकास संघ के अध्यक्ष केशव प्रधान, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पर्यटन उद्यम और अन्य उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह के बाद, मंत्री सुब्बा ने उत्सव परिसर में लगाए गए अलग-अलग जनजातीय समूहों के स्टॉल का निरीक्षण किया। इन स्टॉलों में स्थानीय परंपरागत व्यंजन, हस्तशिल्प, पारंपरिक परिधान, खेती और घरेलू उत्पाद प्रर्दशित किए गए हैं। यहां मंत्री ने कहा कि ऐसे स्टॉल स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को बचाने और बढ़ावा देने के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।

इस दौरान, पेलिंग पर्यटन विकास संघ अध्यक्ष केशव प्रधान ने उत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शीतकालीन पर्यटन उत्सव पेलिंग इलाके को पूरे साल एक आकर्षक पर्यटन गंतव्य के तौर पर विकसित करने के मकसद से शुरू किया गया था। उनके मुताबिक, पिछले 25 सालों से लगातार हो रहे इस उत्सव ने पेलिंग की पहचान बनाने में अहम योगदान दिया है।

प्रधान ने आगे बताया कि इस साल रजत जयंती वर्ष पर इस पर्यटन उत्सव को और भी शानदार और आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक समूहों, महिला सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स, युवाओं और पर्यटन पेशेवरों की सक्रिय हिस्सेदारी से यह उत्सव सफल होगा। उन्होंने आने वाले पर्यटकों से भी स्थानी संस्कृति, खान-पान और मेहमाननवाजी का अनुभव करने की भी अपील की।

आयोजकों के अनुसार, पूरे पर्यटन उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य-संगीत, खेल प्रतियोगिताएं, स्थानीय खाने की प्रदर्शनी, हस्तशिल्प मेले और मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रजत जयंती कंचनजंगा शीतकालीन पर्यटन उत्सव का समापन 31 दिसंबर को होगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics