बड़ी संख्या में लोग जदयू से जुड़ना चाहते : अशोक चौधरी

पटना । बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में पहले ही शुरू हो चुका है। उसी कड़ी में उनसे जुड़े लोग संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

अशोक चौधरी ने बताया कि 15 जनवरी तक सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि तय की गई है। उस दिन तक सभी नए सदस्यों की लिस्ट जमा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग आज जदयू से जुड़े हैं, उनकी भी इच्छा है कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर संगठन विस्तार में योगदान दें।

चौधरी ने दावा किया कि एनडीए को जो जनादेश मिला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उसी का परिणाम है कि लोग बड़ी संख्या में जदयू से जुड़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव के समय घर-घर जाकर वोट मांगने का काम किया जाता है, उसी तरह सदस्यता अभियान को भी जमीनी स्तर तक ले जाया जा रहा है। पिछले साल बने सदस्यों की संख्या को इस बार डबल और ट्रिपल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि संगठन और अधिक मजबूत हो सके।

बांग्लादेश में हिन्दुओं के कथित उत्पीड़न के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के आधार पर किसी के साथ अत्याचार होना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो हर व्यक्ति को सुरक्षा मिलनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से हो।

इस मामले में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से सख्त रुख अपनाने की अपील की और कहा कि भारत सरकार को भी इस विषय में दखल देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी समुदाय को केवल अल्पसंख्यक होने के कारण प्रताड़ित किया जाना सरासर गलत है।

वहीं, राबड़ी देवी के बंगले को अंधेरी रात में खाली किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि लंबे समय तक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी जिस मकान में रहे, उसे अपनी सुविधा के अनुसार खाली करना उनका निजी निर्णय है। उन्होंने कहा कि संभव है बड़ी गाड़ियों के आने-जाने से ट्रैफिक बाधित न हो, इसलिए रात में सामान शिफ्ट किया गया हो। इस मामले में किसी तरह का संदेह जताना बेवजह है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics