प्रशासन आपके द्वार 2025 के प्रथम चरण का हुआ सफल समापन

बर्फोक में दूरदराज़ क्षेत्रों तक पहुंची सरकारी सेवाएं

मंगन : ब्लॉक प्रशासनिक केंद्र (बीएसी) जंगू जनसंपर्क पहल ‘प्रशासन आपके द्वार 2025’ के प्रथम चरण का आज जंगू के बर्फोक स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस पहल का आयोजन एसडीएम कार्यालय, जंगू तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक आवश्यक सरकारी सेवाएं सीधे पहुंचाना है।

यह पहल सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरित है और वन एवं पर्यावरण मंत्री सह जंगू क्षेत्र के विधायक पिंछो नामग्याल लेप्‍चा (Pintso Namgyal Lepcha) के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है, ताकि क्षेत्र में समान और समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

कार्यक्रम में मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्‍चा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बागवानी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती ओंगकित लेपचा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनम किपा भूटिया, एसडीएम जंगू गिडियन लेपचा, बीडीओ जंगू डॉ महिंद्र तमांग, आईसीडीएस के उप निदेशक नेटुक लेप्‍चा, ओएसडी, लिंगडोंग-बर्फोक जीपीयू के जिला एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ जंगू डॉ महिंद्र तमांग ने इस पहल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना तथा दूरस्थ बस्तियों में घर-द्वार तक सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी सहयोगी विभागों के समर्थन के लिए आभार जताया और बताया कि दूसरे चरण को और अधिक सक्रियता के साथ आयोजित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान मंगन के एसएचओ प्रशांत राई ने साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने फर्जी बैंक संदेशों, अज्ञात कॉल्स और ऑनलाइन जुए से सावधान रहने की अपील करते हुए जानकारी की पुष्टि के महत्व पर जोर दिया तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।

लिंगदोंग एचडब्ल्यूसीएससी की सीएचओ (एमएलएचपी) श्रीमती सोनमकित लेप्‍चा ने स्वास्थ्य जागरूकता पर संबोधित करते हुए ठंड के मौसम में उच्च रक्तचाप के जोखिम, उसकी रोकथाम, टीबी जांच के लिए प्रोत्साहन तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) और उसके दस्तावेज़ीकरण की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्‍चा ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने में पूरा दिन लग जाता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ब्लॉक प्रशासन को बधाई दी और विभागों के बीच निरंतर समन्वय तथा नियमित जनसंपर्क की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान जनसुविधा हेतु अनेक सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आदिम जनजाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रोजगार कार्ड (नवीनीकरण व उन्नयन), विवाह प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, एनओसी, आधार कार्ड नामांकन, भूमि पर्चा, सीओआई सत्यापन, वन विभाग मार्किंग ऑर्डर, होमस्टे/होटल पंजीकरण, राशन कार्ड नवीनीकरण व उन्नयन, आभा आईडी कार्ड निर्माण, व्यापार लाइसेंस जारी करना, सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन तथा बैंक रसीद शामिल हैं। लोगों की सुविधा के लिए पासपोर्ट फोटो की व्यवस्था भी की गई थी। स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की बीएसी पासिंगदांग शाखा द्वारा मौके पर ही बैंक रसीद सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics