आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम पर समीक्षा बैठक आयोजित

सोरेंग : नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला और आकांक्षी ब्‍लॉक कार्यक्रम पर आज जिला प्रशासनिक केंद्र में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सिक्किम के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी विशाल चौहान की वर्चुअली अध्यक्षता में हुई बैठक में डीसी धीरज सुबेदी, एडीसी-1 डीआर बिष्ट, एसडीएम साकचुम लेप्चा और अन्य विभागीय प्रमुख शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य उक्त दोनों कार्यक्रमों के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति, प्रदर्शन संकेतकों और कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करना था, और इसमें जिले और ब्लॉकों के प्रमुख सामाजिक-आर्थिक मापदंडों में सुधार पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय प्रभारी अधिकारी विशाल चौहान ने मापनीय और स्थायी प्रगति सुनिश्चित करने हेतु परिणाम-आधारित निगरानी, प्रभावी अंतर-विभागीय समन्वय और एडीपी एवं एबीपी पोर्टलों पर समय पर और सटीक डेटा अपडेट के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए संबंधित विभागों को मौजूदा कमियों का सक्रिय आकलन करने, नवीन एवं परिणाम-उन्मुख रणनीतियों को अपनाने और आखिर तक वितरण प्रणालियों को और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

साथ ही, चौहान ने बेहतर स्क्रीनिंग और जागरुकता के माध्यम से गैर-संचारी रोगों की रोकथाम की दिशा में संबंधित विभागों से स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को एडीपी और एबीपी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इससे पहले, डीसी धीरज सुबेदी ने कार्यक्रमों के तहत जिले की प्रगति का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करते हुए डेटा की विस्तृत समीक्षा, अब तक की गई उपलब्धियों और कार्यान्वयन के दौरान आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने पिछड़े क्षेत्रों में प्रदर्शन संकेतकों में सुधार के लिए आवश्यक सुधारात्मक उपाय किए जाने का आश्वासन भी दिया।

इसके अलावा, एसडीएम साकचुम लेप्चा ने अपनी विस्तृत प्रस्तुति में जिले की प्रोफाइल, ब्लॉक प्रोफाइल और कार्यक्रमों के तहत पांच मुख्य विकास विषयों के बारे में बताया। इसके साथ, एडीपी और एबीपी के प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने 4 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में अतिरिक्त पशुपालन निदेशक किशोर थापा, अतिरिक्त कृषि निदेशक प्रणय गुरुंग, संयुक्त मत्स्य पालन निदेशक लोबसांग तमांग, सीएमओ डॉ स्मृति राई, डीआरसीएचओ डॉ पत्रिका राई, सीडीपीओ गौरी तमांग, सड़क एवं पुल डीई नयन बारिले एवं अन्य भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics