गेजिंग : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिले के महिला, बाल, वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत जिला भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर Tenzing D Denzongpa मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में तिकजुक-क्योंग्सा जीपीयू पंचायत अध्यक्ष जंगमू भूटिया, उपाध्यक्ष रिनचेन नामग्याल भूटिया, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक पेमा डिकी भूटिया, काउंसलर, अन्य अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत केस वर्कर भावना राई के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद एक जागरुकता सत्र में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के महत्व और वरिष्ठ नागरिकों के संरक्षण कानून के तहत उपलब्ध लाभों पर प्रकाश डाला गया। एडवोकेट और केस वर्कर आइत हांगमा लिंबू ने वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया और जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभा को कानूनी सहायता सेवाओं, ट्रिब्यूनल प्रक्रियाओं, घरेलू हिंसा निवारण तंत्र, सामाजिक परामर्श सेवाओं एवं ओएससी, क्योंगसा में आयुष अस्पताल से जुड़ी पांच-बेड वाली शॉर्ट-स्टे सुविधा के बारे में भी बताया। साथ ही, सलाह, बचाव और परामर्श के लिए महिला हेल्पलाइन इमरजेंसी नंबर 181 के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों को समाज के सबसे अनुभवी और मूल्यवान सदस्य बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सुझाव जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को जिले में प्रमुख विकासात्मक पहलों के बारे में बताया, जिसमें प्रस्तावित पार्किंग प्लाजा, वेलकम गेट का निर्माण और एक एसएचजी मार्ट की शामिल है। उन्होंने आत्महत्या और पॉक्सो की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की और इन चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटने के लिए वरिष्ठ नागरिकों से रचनात्मक सुझाव मांगे। वहीं, उन्होंने बुज़ुर्गों से कार्यक्रम के दौरान बताई गई सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने का आग्रह किया और ज़रूरतमंद समुदाय के कल्याण के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद, डिस्ट्रिक्ट हब के जेंडर स्पेशलिस्ट प्रयास थापा ने प्रतिभागियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
#anugamini
No Comments: