दार्जीलिंग : ‘सांसद खेल महोत्सव’ के अंतर्गत सिलिगुड़ी के हाकिमपाड़ा स्थित बाघाजतिन क्लब में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में दार्जीलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सांसद Raju Bista ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को युवा-नेतृत्व वाली खेल महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाकर खेल, तकनीक, शिक्षा और उद्यमशीलता में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न पहलें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ‘सांसद खेल महोत्सव’ भी ‘फिट इंडिया’ और ‘नशामुक्त भारत’ अभियानों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग क्षेत्र से राज्य स्तर के उत्कृष्ट बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार उभर रहे हैं। इनमें राज्य के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अरहंत दक्ष छेत्री, उत्कृष्ट पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी अंकित प्रधान तथा रुद्र बनिक, अश्मिता चालिहा, आकांक्षा प्रधान और सौरभ विश्वकर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं।
सांसद बिष्ट ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को धन्यवाद और बधाई दी। यह जानकारी उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
#anugamini #sikkim #darjeeling
No Comments: