दार्जीलिंग : दार्जीलिंग हिल असंगठित श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रथम स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर जीटीए के मुख्य कार्यपाल अनित थापा ने उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार रखे।
अनित थापा (Anit Thapa) ने कहा, यह संस्था सरकार के श्रम विभाग और हमारे पहाड़ के मजदूर भाई-बहनों के बीच एक सशक्त सेतु है। उन्होंने आगे कहा, दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले श्रमिकों के हित में इस संस्था का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य एवं मातृत्व सहायता जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई श्रमिक इनसे वंचित रह जाते हैं। ऐसे में संस्था की जिम्मेदारी है कि वह इन सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संस्था को श्रमिकों का पंजीकरण कराने, कार्ड बनवाने, दस्तावेज तैयार करने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नामांकन में व्यावहारिक सहयोग देना चाहिए।
अनित थापा ने कहा कि संगठन की पहुंच ग्राम पंचायतों, गांवों और बस्तियों तक होनी चाहिए, घर-घर जाकर समस्याएं सुननी चाहिए, फॉर्म भरने में मदद करनी चाहिए और आवश्यक सहयोग प्रदान करना चाहिए, ताकि यही संस्था की पहचान बने। पहाड़ में कुशल श्रमिकों की कमी का उल्लेख करते हुए उन्होंने भवन निर्माण, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, मशीनरी, कृषि और बागवानी से संबंधित प्रशिक्षण चलाने का सुझाव दिया, जिससे मजदूरों की आय और आत्मसम्मान बढ़ सके।
उन्होंने कहा, मजदूरों से अनावश्यक पैसा वसूलने की प्रवृत्ति छोड़कर पारदर्शिता, ईमानदारी और विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी। मजदूरों के दुख को कम करना और उनके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का प्रयास धर्म और पुण्य का कार्य है। ऐसा करने पर संगठन को समाज और इतिहास में विशेष स्थान मिलेगा, मुझे इस पर पूरा विश्वास है। उन्होंने अपील की कि श्रमिकों को केवल सहायक वर्ग नहीं, बल्कि पहाड़ के विकास की अग्रणी शक्ति मानकर आगे बढ़ा जाए। यह जानकारी भागोप्रमो के प्रेस सचिव ज्योति कुमार मुखिया ने दी।
#anugamini #sikkim #darjeeling
No Comments: