sidebar advertisement

राज्य व केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं का अधिकतम उपयोग करें किसान : राज्यपाल

नामची, 14 सितम्बर । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य आज स्थानीय सादाम सुनताले सामुदायिक भवन में सईपत्री संघ एनजीओ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों के कल्याण हेतु कार्यों के लिए एनजीओ को डेढ़ लाख रुपये की धनराशि भी सौंपी। कार्यक्रम में कृषि व पशुपालन मंत्री एलएन शर्मा, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती फरवंती तमांग, गंगटोक विधायक वाईटी लेप्चा, नामची जिलाध्यक्ष अंजीता राजलिम, डीसी एम भरणी कुमार, एसडीपीओ मिंग्यूर टी नादिक के साथ कृषि व बागवानी विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी, पंचायत एवं एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यहां अपने संबोधन में राज्यपाल आचार्य ने कृषि व पशुपालन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु जीपीयू के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्राम पंचायत अपने जैविक उत्पाद एवं मत्स्य पालन गतिविधियों के साथ सबसे विकसित गांवों में से एक है। ऐसे में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारी कृषि योजनाओं का अधिकतम उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए राज्य की जैविक खेती की संभावनाओं का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि और कई अन्य परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, इस दौरान राज्यपाल ने छात्रों से दृढ़ संकल्प के साथ अपने जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मंत्री एलएन शर्मा ने ‘कृषि एवं पशुपालन भविष्य है’ पर जोर देते हुए इसका पालन करने और राज्य के खाद्य उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने का लक्ष्य रखने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का भी मूल्यांकन किया। वहीं, शिक्षा क्षेत्र के बारे में बताते हुए उन्होंने मेधावी कौशल विश्वविद्यालय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह उच्च शिक्षा प्रदान कर राज्य के युवाओं को कौशल प्रदान करने में सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर सईपत्री संघ के अध्यक्ष बीरबल छेत्री ने एनजीओ के स्थापना दिवस में शामिल होने पर राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने 2008 में शुरू किए गए एनजीओ के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि किसानों के योगदान से इसकी स्थापना की गई है। वहीं, इस दौरान लाभार्थियों में पावर टिलर, चैफ कटर, पानी की टंकी जैसे विभिन्न कृषि व बागवानी उपकरणों के साथ प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं सूअर उत्पादन प्रोत्साहन योजना की राशि का चेक और आरसीसी का भी वितरण किया गया। इससे पहले राज्यपाल ने मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय किसानों के खेतों का दौरा भी किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics