सीएम विष्णु देव साय ने ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

रायपुर । रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रजत महोत्सव के अवसर पर इस पुस्तक का अनावरण किया। यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद ऊर्जा क्षेत्र में हुई 25 वर्षों की उपलब्धियों, विकास और परिवर्तन की विस्तृत झलक प्रस्तुत करती है।

मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai ने कहा कि यह प्रकाशन छत्तीसगढ़ में बिजली क्षेत्र के विकास का सजीव दस्तावेज है। इसमें ऊर्जा अधोसंरचना के विस्तार, आधुनिक तकनीकों के उपयोग, नवाचारों और उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं को प्रभावी रूप से दर्शाया गया है। पुस्तक में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना, राज्य की 32 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता, कोयला खनन के सुदृढ़ प्रबंधन और पारेषण व वितरण नेटवर्क के व्यापक विस्तार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल और उसकी उत्तरवर्ती पावर कंपनियों की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में किए गए ये प्रयास राज्य के औद्योगिक विकास, कृषि और आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए बेहद अहम साबित हुए हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष रोहित यादव, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर सहित वरिष्ठ अधिकारी जे.एस. नेताम, संजीव सिंह और आशुतोष जायसवाल उपस्थित रहे।

यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र की सशक्त यात्रा और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज मानी जा रही है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics