गंगटोक, 14 सितम्बर । अगले महीने की 6 से 8 तारीख तक स्थानीय मनन केंद्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर चर्चा एवं समन्वय हेतु राज्य के मुख्य सचिव वीबी पाठक की अध्यक्षता में आज यहां ताशीलिंग सचिवालय सभागार में एक तैयारी बैठक हुई। इसमें गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एएस राव और विशेष पुलिस महानिदेशक अक्षय सचदेवा के अलावा विभिन्न संबंधित विभागों के सचिव एवं अधिकारीगण शामिल हुए।
इस दौरान, मुख्य सचिव ने सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु निर्बाध लॉजिस्टिक्स की आवश्यकता पर जोर दिया और सभी संबंधित विभागों को सौंपे गए कार्यों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने किसी भी समस्या के समाधान के लिए विभागों के बीच निरंतर संचार का आग्रह किया। इससे पहले, ग्रामीण विकास आयुक्त सह सचिव डी. आनंदन ने पंचायत सम्मेलन के एजेंडे पर ताजा जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य भर के ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों के सदस्य शामिल होंगे।
बैठक में प्रतिभागियों के आवास, परिवहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए इसके वित्तीय पहलुओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही इसमें सभी संबंधित विभागों के कार्य और जिम्मेदारियों की पहचान भी की गई। यह भी बताया गया कि आयोजन से संबंधित सभी कार्यों की समय से पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए इसी महीने के अंत में एक और समीक्षा बैठक की जाएगी।
No Comments: