सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) के निर्देशानुसार एवं पीएचई एवं जल संसाधन मंत्री सोनम लामा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों के तहत आज स्थानीय पीएचई हेडक्वार्टर में दो बड़े आयोजन हुए।

पहले इवेंट में, नागरिकों को नौ बड़े शहरों-गंगटोक, मंगन, पाकिम, सोरेंग, सिंगताम, रंगपो, नया बाजार-जोरेथांग, नामची और गेजिंग के सर्विस वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म वेब पोर्टल सिक्किमपीएचई.इन लॉन्च किया गया। इसके तहत, अब नागरिक आसानी से अपने घर बैठे इन कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ऑफिस जाए बिना, इनका फायदा उठा सकते हैं।

वहीं, दूसरी पहल के तहत पीएचई विभाग के सबसे सीनियर ड्राइवर गोफले गुरुंग ने “द ड्राइवर्स रेस्ट रूम” का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री सोनम लामा भी मौजूद थे। इस मौके पर पीएचई सचिव, डब्ल्यूआरडी सचिव एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, यह सुविधा मुख्यमंत्री के उस वादे के हिसाब से बनाई गई है, जिसके तहत टीम सिक्किम के सबसे मेहनती ग्रुप सी एवं और डी स्तर के अधिकारियों को भी आरामदायक वर्कप्लेस की सुविधाएं मिल सकें। इस खास ड्राइवर्स रेस्ट रूम में टॉयलेट की सुविधा भी है और यह मेन बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics