गेजिंग : गेजिंग स्थित आरडीडी सम्मेलन कक्ष में आज 21 दिवसीय विश्व शौचालय दिवस अभियान के जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे मानवाधिकार दिवस के साथ सार्थक रूप से जोड़ा गया। कार्यक्रम में आरडीडी के एडीसी (डी) सूरत कुमार गुरुंग, टिक्जुक-क्योंगसा जीपीयू की पंचायत अध्यक्ष श्रीमती छिरिंग फूटी भूटिया, पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जांग्मू भूटिया, पंचायत अध्यक्ष राम कुमार पारेय, अधिकारीगण एवं चयनित लाभार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के रूप में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से जिले में स्वच्छता और मानव गरिमा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को रेखांकित किया गया। इस दौरान उन परिवारों और सामुदायिक शौचालय प्रबंधकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जिले में स्वच्छता व साफ-सफाई के मानकों को बनाए रखने में विशेष योगदान दिया है।
समारोह को संबोधित करते हुए एडीसी (विकास) सूरत कुमार गुरुंग ने कहा कि स्वच्छ और कार्यात्मक शौचालयों तक पहुंच प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है और एक सम्मानजनक जीवन का आवश्यक अंग भी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिले के हर घर, स्कूल और सामुदायिक स्थल पर उपयोगी, स्वच्छ और आवश्यक सुविधाओं से युक्त शौचालय उपलब्ध होना चाहिए। एसबीएम (जी) की सुश्री यांगचेनला भूटिया ने 19 नवंबर से आरंभ हुए अभियान की संक्षिप्त यात्रा रूपरेखा प्रस्तुत की।
उन्होंने इस वर्ष के विश्व मानवाधिकार दिवस की थीम आवर एवरीडे एसेंशियल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर हमारी छोटी-छोटी दैनिक आदतें एक स्वस्थ और जिम्मेदार समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सामुदायिक जिम्मेदारी और सतत स्वच्छता व्यवहार के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने वर्ष 2025 के लिए चयनित श्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय और श्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर के विजेताओं की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: