माघे संक्रांति मेले को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी बैठक

केवल आठ दिनों के लिए ही होगी तंबोला खेल की अनुमति

नामची : आगामी माघे संक्रांति मेला 2026 की तैयारियों को लेकर नामची के जिला प्रशासन केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दक्षिण सिक्किम की डीसी सुश्री अनुपा तामलिंग ने की। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के बीच घनिष्ठ सहयोग और समन्वय अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले का आयोजन नामची और सोरेंग दोनों जिलों में किया जाएगा, जिसके कारण इंटर-डिस्ट्रिक्ट संचार और सहभागिता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। डीसी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टॉलों के बीच पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में जोखिम को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्टॉलों की योजना ऐसी हो कि पुलिस, चिकित्सा दल और डीडीएमए की टीमों को निर्बाध पहुंच मिल सके।

डीसी ने स्पष्ट किया कि तंबोला खेल की अनुमति केवल आठ दिनों के लिए दी जाएगी और किसी भी प्रकार का विस्तार स्वीकार नहीं होगा। साथ ही नकद पुरस्कारों की राशि कृत्रिम रूप से बढ़ाने पर भी रोक लगाई गई है। डीसी ने सभी विभागीय कर्मियों को सामूहिक प्रयास से मेले को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि माघे संक्रांति मेला राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिक्किम की पहचान और समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है।

नामची के एसएसपी कर्मा ग्याछो भूटिया ने वाहन परिचालन एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान ड्रोन संचालन की अनुमति होगी, बशर्ते ड्रोन की ऊंचाई 200 मीटर से अधिक न हो, ड्रोन का वजन 2 किलो से अधिक न हो और उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्रों से दूर रखी जाए। महासचिव बिशाल मुखिया  ने मेले पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि यह 71वां माघे संक्रांति मेला होगा, जिसमें आध्यात्मिक मेला, संस्कृति एवं विरासत मेला, कृषि मेला, पर्यटन मेला, उद्यमिता मेला, महिला मेला, खेल मेला (फुटबॉल एवं ग्रामीण खेल), एडवेंचर मेला, भोजन एवं व्यंजन मेला, वाणिज्यिक मेला, मनोरंजन मेला, 24/7 मेला, कला एवं साहित्य मेला शामिल है।

वहीं अन्य प्रमुख कार्यक्रम में संध्या आरती, पारंपरिक नृत्य व संगीत, ऑल इंडिया मुख्यमंत्री गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, स्थानीय खाद्य प्रदर्शनी, बच्चों व युवाओं की प्रतियोगिताएं, सरस मेला (महिला सशक्तिकरण), एडवेंचर गतिविधियां एवं स्थानीय उत्पाद शोकेस, मनोरंजन खेल, बांगे बाजार, विभागीय प्रदर्शनी, रिबर रेंजीट कैंपसाइट आकर्षण, निवेशकों की बैठक आदि शामिल हैं। ट्रैफिक की एएसपी सुश्री ज्योति छेत्री ने जानकारी दिया कि दो नदी किनारे के क्षेत्र पार्किंग के लिए निर्धारित किए गए हैं और इन्हें अधिकतम वाहनों को समायोजित करने हेतु व्यवस्थित किया जा रहा है। बैठक के दौरान डीसी और एसएसपी ने नव नियुक्त एएसपी मणि कुमार तमांग का स्वागत भी किया। बैठक में एसडीएम मुख्यालय (नामची) निम पिंछो भूटिया, एसडीएम जोरथांग योगेन सियांगदेन, एसडीएम नामथांग प्रवीण गौतम तथा विभिन्न विभागों के कार्यालय अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics