कार्सियांग : कार्सियांग महकमा अंतर्गत सिटोंग स्थित माना के नजदीक हुई वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो वाहन में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग सिटोंग के सेब्जे-माना इलाके के निवासी हैं।
मरने वालों में सिटोंग का एक पंचायत सदस्य और दो स्थानीय युवक शामिल हैं। वाहन में सवार चारों लोगों में से वाहन चालक जीवित मिला। पुलिस ने बताया कि वह गंभीर हालत में मिला और उसे तुरंत रेस्क्यू करके हॉस्पिटल भेजा गया। कार्सियांग से सिटोंग लौटते समय यह हादसा हुआ। बताया गया है कि दुर्घटना का शिकार वाहन अनियंत्रित होने की वजह से सड़क से नीचे गिर गया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को बाहर निकाला जिनकी मौत हो गई थी और घटना की शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है।
#anugamini
No Comments: