मंगन : सिक्किम सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तहत जिला उद्योग केंद्र द्वारा सिक्किम उद्यमिता व आर्थिक विकास (सीड) सेल के सहयोग से आज चुंगथांग जीपीके में केंद्र एवं राज्य सरकारी योजनाओं पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सह समाज कल्याण; महिला, बाल, वरिष्ठ व दिव्यांग कल्याण मंत्री साम्दुप लेप्चा उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार, बेरोजगार युवाओं, उद्यमियों और मौजूदा व्यवसाय मालिकों के लिए जागरूकता बढ़ाने और सहायता प्रणालियों को बेहतर बनाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, वित्तीय सहायता विकल्पों, डिजिटल प्लेटफॉर्म, उद्यमिता और आजीविका सृजन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए मेंटरशिप अवसरों के बारे में सूचित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री Samdup Lepcha ने मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang के “समर्थ सिक्किम” के विजन को एक मिशन में बदलने और दूरदराज के, दुर्गम क्षेत्रों में कार्यक्रम पहुंचाने के लिए विभाग और सीड सेल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं, बजट, कार्यान्वयन प्रक्रियाओं और उपलब्ध सब्सिडी के संबंध में स्थानीय उद्यमियों के संदेह और चिंताओं को भी संबोधित किया। उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि महत्वाकांक्षी उद्यमियों को प्रतिबद्ध रहना चाहिए और वित्तीय प्रबंधन की मजबूत समझ विकसित करनी चाहिए।
वहीं, वाणिज्य व उद्योग विभाग के ओएसडी सह सीड सेल महासचिव दिपेन सुब्बा ने अपने मुख्य भाषण में युवा उम्मीदवारों और उभरते उद्यमियों को मार्गदर्शन और सलाह देने में सीड सेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों और युवाओं में पॉजिटिव सोच को बढ़ावा देने की जरूरत बताई और “एक परिवार, एक उद्यमी” के विजन के तहत स्थानीय उद्योगों को मजबूत करने, उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
सुब्बा ने बताया कि वाणिज्य व उद्योग विभाग के साथ मिलकर सीड सेल युवाओं के लिए एक इनक्यूबेशन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करते हुए, इच्छुक उद्यमियों के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने पर काम कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि उद्यमी आर्थिक बदलाव में सबसे आगे हैं, और आगे भी रहेंगे, जो सीधे मुख्यमंत्री के “समर्थ सिक्किम” के विजन में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में गंगटोक और मंगन डीआईसी के डिप्टी डायरेक्टर जनक छेत्री ने जिला उद्योग केंद्र के कामों और उन्नति योजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें युवाओं के नेतृत्व वाले बिजनेस के लिए स्किल ट्रेनिंग, क्षमता निर्माण और वित्तीय सहायता पर ध्यान केंद्रित किया गया। उनके साथ, जूनियर इंजीनियर और एसोसिएट कंसल्टेंट ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में एक विचार-विमर्श सत्र भी हुआ, जहां इच्छुक उद्यमियों और मौजूदा व्यवसाय मालिकों ने पैनल से अपने सवाल और शंकाएं पूछीं।
इस अवसर पर चुंगथांग एसडीएम अरुण छेत्री, चुंगथांग बीडीओ जोना तारगैन, चुंगथांग जिला पंचायत पासंगकित लेपचा, लाचेन पाइपोन खायचोटक लाचेनपा के साथ डीआईसी और सीड सेल के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: