मंगन : ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी) ने आज मंगन के डीएसी हॉल में सिक्किम इंस्पायर्स पहल के तहत ज़िला स्तरीय महिला एवं युवा उद्यमिता विकास सम्मेलन का आयोजन किया।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खनन एवं भूविज्ञान विभाग के मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्चा (Pintso Namgyal Lepcha) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के चेयरमैन Sonam Norgay Lachungpa विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत आरडीडी के कर्मचारियों द्वारा समूह गीत से हुई, जिसके बाद एडीसी (डेवलपमेंट), मंगन, डॉ सोनम रिंचेन लेप्चा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया।
जिला कलेक्टर–सह–जिला आईईआईए, सिक्किम इंस्पायर्स के चेयरमैन अनंत जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा और महिलाओं को सशक्त बनाना है, विशेषकर आजीविका विकास पर ध्यान देते हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को दिए गए व्यावसायिक स्थानों का पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया, यह बताते हुए कि ये स्थान निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं, जो कि एक दुर्लभ सुविधा है।
इसके बाद मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्चा ने विभिन्न एसएचजी और स्थानीय उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल को ध्यानपूर्वक देखा और उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की। मंत्री ने प्रतिभागियों से अपने कौशल का विस्तार करने और उद्यमिता को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा और हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।
स्टॉलों में हस्तनिर्मित जैविक साबुन, हाथ से बने बैग, पारंपरिक खाद्य पदार्थ (जैसे हनीकॉम्ब, जीरो, खब्जे), बुने हुए खिलौने और स्थानीय रूप से निर्मित कई उत्पाद शामिल थे, जो क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और उद्यमशीलता को दर्शाते हैं।
अपने संबोधन में मंत्री लेप्चा ने एसएचजी और उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार उनके कार्यों से अवगत है और सिक्किम इंस्पायर्स कार्यक्रम के माध्यम से उनके प्रयासों को समर्थन देने के उपाय खोज रही है। उन्होंने बताया कि सरकार सड़क अवसंरचना को उच्च प्राथमिकता दे रही है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदायों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल एसएचजी और उद्यमियों को बाज़ार तक पहुंच, विकास और आजीविका सुदृढ़ करने में बड़ी मदद दे रही है।
चेयरमैन सोनम नोर्गे लाचुंग्पा ने कहा कि किसी भी व्यवसाय की सफलता में ब्रांडिंग और आकर्षक पैकेजिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने प्रतिभागियों को धैर्य रखने और निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी और महिला उद्यमियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद एसएचजी और उद्यमियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ। प्रतिभागियों ने स्टॉल प्रबंधन, पैकेजिंग, मशीनरी, मार्केटिंग आदि से जुड़े प्रश्न पूछे। अधिकारियों और संसाधन व्यक्तियों ने सभी प्रश्नों का विस्तार से समाधान किया। यह सत्र अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
स्किल डेवलपमेंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केसी राई ने कौशल विकास पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्किलिंग, री-स्किलिंग और अपस्किलिंग पर केंद्रित है। युवाओं के लिए आयु सीमा 18–35 और महिलाओं के लिए 18–59 रखी गई है। विभाग अगले पांच वर्षों में पर्यटन, आतिथ्य, ब्यूटी-वेलनेस, कंप्यूटर कौशल, क्रिएटिव डिज़ाइन तथा बाल/वृद्ध देखभाल जैसे क्षेत्रों में 3,000 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखता है। प्रशिक्षण के बाद भी बैंक शुरुआती वित्तीय सहायता और स्वीकृत खर्च की प्रतिपूर्ति प्रदान करेंगे।
टास के उपाध्यक्ष कर्मा पी लाचुंग्पा ने महिलाओं द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की प्रशंसा की और कौशल को निरंतर निखारने की सलाह दी। नाबार्ड के सहायक प्रबंधक सुभाशीष सरकार ने कहा कि उत्पाद प्रभावशाली हैं, लेकिन बाज़ार में सफलता के लिए उचित ब्रांडिंग और लेबलिंग आवश्यक है। नाबार्ड इस दिशा में प्रशिक्षण देगा। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के महत्व पर विशेष जोर दिया।
‘मिलेट मैन’ के नाम से प्रसिद्ध छिरिंग ग्याछो लेप्चा ने अपने अनुभव साझा किए और एसएचजी व उद्यमियों को सही बाज़ार पहचानने की सलाह दी जहां उनके उत्पाद की मांग और लाभ की संभावना अधिक हो। व्यवसायिक समस्याओं पर चर्चा के लिए तीन समूह बनाए गए, जिन्होंने पैकेजिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, ब्रांडिंग तथा उत्पाद गुणवत्ता से जुड़े मुद्दे प्रस्तुत किए।
धन्यवाद ज्ञापन आरडीडी की पंचायत इंस्पेक्टर सुश्री सोनम यांगचेन ने किया। कार्यक्रम का संचालन छेवांग नोरबू डेनजोंग्पा ने किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: