मंत्री भोज राज राई ने नए किचुडुमरा पिकेट पोस्ट का किया उद्घाटन

नामची : नामची पुलिस स्टेशन अंतर्गत किचुडुमरा (Kitchudumra) क्षेत्र में नया किचुडुमरा पिकेट पोस्ट (Kitchudumra Picket Post) का उद्घाटन आज शहरी विकास मंत्री भोज राज राई (Bhoj Raj Rai) द्वारा बर्दहांग पुल परिसर में किया। उद्घाटन समारोह में नामची के एसपी कर्मा ग्‍याछो, एएसपी विकास तिवारी, एसएचओ आशीष भुजेल सहित पुलिस कर्मी, संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मंत्री भोज राज राई ने पुलिस विभाग और स्थानीय जनता के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पिकेट पोस्ट क्षेत्र की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता थी। मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में कई अंतर-जिला अवैध गतिविधियों की सूचनाएं मिली थीं, जिन पर अंकुश लगाने के लिए इस पिकेट का स्थापित होना अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने आगे कहा कि पिकेट पोस्ट की स्थापना से नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में और अधिक मजबूती मिलेगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्राप्त सफलताओं की भी प्रशंसा की।

उन्होंने जनता को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह में एसपी कर्मा ग्याछो भूटिया ने पोकलोक-कामरांग क्षेत्र के स्थानीय युवाओं का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से पिकेट पोस्ट के निर्माण का कार्य पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता और पुलिस विभाग की मजबूत साझेदारी से यह महत्वपूर्ण सुविधा संभव हो पाई है। एसपी भूटिया ने बताया कि नव-स्थापित पिकेट पोस्ट को शीघ्र ही आउटपोस्ट में अपग्रेड किए जाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बर्दहांग पुल दो जिलों की सीमा होने के कारण इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिकेट पोस्ट से प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics