क्षेत्रीयता और क्षेत्रीय राजनीति की सुरक्षा आज की आवश्यकता है : अनित थापा

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल ग्रामीण विकास विभाग, दार्जिलिंग डिवीजन द्वारा आयोजित, जोरबांग्‍ला–सुकेपोखरी खंड के अंतर्गत रघुबीर बस्ती से धनबीर बस्ती होते हुए सुनुवार बस्ती तक 5.04 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद जीटीए चीफ तथा भागोप्रमो प्रमुख अनित थापा ने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी। सड़क निर्माण लागत  536.58 लाख रुपये बताई जा रही है और काम इसी सप्ताह से शुरू होगा।

अपने संबोधन में अनित थापा (Anit Thapa) ने कहा कि पहले नेता केवल सपने दिखाते थे। उन्होंने कहा हम आज तक सिर्फ सपने देखते आए। सपना दिखाना और देखना सबसे आसान है। नेताओं द्वारा दिखाए गए सपने में हम बहुत उड़े। लेकिन जब हकीकत में चलना पड़ता है तो बहुत कठिन होता है। यह सड़क निर्माण मेरे सपने से निकलकर वास्तविकता में काम करने की उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीयता और क्षेत्रीय राजनीति की सुरक्षा आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, सांसद चुनाव में उम्मीदवार हमारा था, लेकिन हमने दूसरे के चुनाव चिह्न पर लड़ाई लड़ी। क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की सुरक्षा के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में हम अपने ही चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय दलों से आग्रह किया कि वे भी अपने चिह्न पर लड़ें और बाहरी दलों को पहाड़ में हावी न होने दें।

उन्होंने कहा, क्षेत्रीय दल को वोट देने का मतलब है कि आप अपने नेता से घर के आंगन में मिल सकेंगे। उन्होंने उपस्थित सभासदों, पंचायत प्रधानों और सदस्यों से कहा कि काम करने में उतना ही आनंद लें जितना खदा (सम्मान) पहनने में लेते हैं। असंभव काम को ‘ना’ कहना भी सीखें।

उन्होंने कहा कि बीजीपीएम का राजनीतिक कार्यक्रम कम होता है और वे राजनीति से अधिक काम पर ध्यान देते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पंचायत प्रधान और सदस्य क्षेत्रीय दल को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

#anugamini #darjeeling #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics