गंगटोक, 13 सितम्बर । आज राज भवन के सभागार में Sikkim राज्य “भारत स्काउट एंड गाइड” के राज्य पुरस्कार सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान 14 स्कॉउट एंड गाइड्स एवं लीडर्स को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट एंड गाइड का मूल मंत्र की सेवा भाव है। इसलिए इसे सर्वोपरि मानते हुए देश के लिए कार्य करने चाहिए। राज्यपाल ने स्काउट एंड गाइड्स के बच्चों की गतिविधियों को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जिनकी तालियों में संगीत हो, वह है स्काउट एंड गाइड। स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य है कि देश एक ताल में चले, और इसे पूरा करने का कार्य स्काउट एंड गाइड करती है।
राज्यपाल ने सम्मानित स्काउट एंड गाइड्स को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कामना करता हूं हमारा सिक्किम स्काउट एंड गाइड्स न केवल राज्य पुरस्कार बल्कि राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो। आज के युवा कल के भविष्य हैं। युवा मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा और इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने “भारत स्काउट एंड गाइड” को देश में अपनाया। “भारत स्काउट एंड गाइडस” ऐसी संस्थानों में से एक है जो राष्ट्रीय हित के लिए युवाओं को प्रेरित करती है। भारत सरकार की यह पहल देश को आज विश्व पटल पर लाया है।
इस अवसर पर स्काउट के राज्य मुख्य आयुक्त श्री एचपी छेत्री, गाइड की राज्य मुख्य आयुक्त श्रीमती मीना भूटिया, राज भवन के सचिव श्री दोर्जी भूटिया, सचिव स्काउट एंड गाइड श्री प्रकाश काजी शाक्या, उपाध्यक्ष स्काउट एंड गाइड श्री डीबी सिंचुरी, स्काउट एंड गाइड के सम्मानित लीडर्स, भारत स्काउट एंड गाइड के ऊर्जावान बच्चे एवं राजभवन परिवार सम्मिलित हुए।
No Comments: