गंगटोक : स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा और क्लाउड कंप्यूटिंग ट्रेड्स के लिए आयोजित जिला और राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं का आज मेधावी कौशल विश्वविद्यालय (Medhavi Skills University) के सांगखोला और टोपाखानी कैंपस में आज दोपहर समापन हुआ। सिक्किम सरकार के कौशल विकास विभाग और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की देखरेख में देश भर में चल रहे इंडिया स्किल्स कॉम्पिटिशन 2025 के हिस्से के तौर पर ये इवेंट्स हुए थे।
इससे पहले ब्यूटी थेरेपी और कुकिंग के लिए जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं गंगटोक, बर्मेक, गेजिंग और जोरथांग के कारफेक्टर स्थित एसआईसीबी कैंपस में हुए। चारों ट्रेड्स में काफी भागीदारी देखी गई, जिसमें स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा में 265, ब्यूटी थेरेपी में 128, कुकिंग में 60 और क्लाउड कंप्यूटिंग में 29 प्रतिभागी शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर ट्रेड से दो शॉर्टलिस्ट प्रतिभागी अब क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सिक्किम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां वे दूसरे राज्यों के फाइनलिस्ट के साथ मुकाबला करेंगे।
आज राज्य-स्तरीय इवेंट्स के समापन समारोह में कौशल विकास विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और आईएससी 2025 के एसपीओसी बिशाल राई, कौशल विकास विभाग के सहायक निदेशक साइमन पॉल राई, एसआईसीबी के प्रोजेक्ट ऑफिसर पेम ल्हामू लेप्चा, अरुण तमांग, अरुण मुखिया और अनिल शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल हुए। आईएससी 2025 के जिला और राज्य-स्तरीय दोनों प्रतियोगितओं को विशेषज्ञों के एक पैनल ने जज किया, जिसमें एसडीडी अधिकारी, तादोंग सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल के एक जनरल फिजिशियन और एमएसयू के आईटी फैकल्टी सदस्य शामिल थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: