नामची : आगामी 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 के हिस्से के तौर पर आज नामची इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया। राज्य खेल व युवा मामलों के विभाग द्वारा केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर आयोजित इस कार्यक्रम में नामची सीईओ सूरज राई मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस दौरान, राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स हुए, जिनमें ग्रुप लोक नृत्य, ग्रुप लोकगीत, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता, और कविता लेखन जैसे कई प्रतियोगिता वर्ग शामिल रहे।
आज के ग्रुप लोकगीत कैटेगरी में पीएमश्री नामची सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, अन्य कैटेगरियों के विजेताओं को प्रमाणपत्र दिये गये। उल्लेखनीय है कि आज के जिला-स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता गंगटोक में होने वाले राज्य-स्तरीय ट्रायल में नामची जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे, ताकि जनवरी में नई दिल्ली में होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों का अंतिम चयन किया जा सके।
आज कार्यक्रम के दौरान जिला खेल व युवा कल्याण उप निदेशक बसंत प्रधान, सहायक निदेशक भूपेंद्र कुमार छेत्री, सहायक निदेशक श्रीमती निम चोडेन भूटिया, श्रीमती शोभा गुरुंग एवं अन्य भी मौजूद थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: