नेपाली साहित नौ भाषाओं में संविधान का अनुवादित संस्करण जारी

लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने जताया आभार

दार्जिलिंग : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नेपाली, बोडो, असमिया, मलयालम, ओड़िया, मराठी, पंजाबी, कश्मीरी और तेलुगु भाषा सहित कुल 9 भारतीय भाषाओं में संविधान के अनुवादित संस्करण जारी किए। दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने संविधान को सभी मान्यता प्राप्त भाषाओं में उपलब्ध कराने की पहल के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति आभार व्यक्त किया है।

दूसरी ओर, सांसद बिष्ट ने आज कलिपोंगे में नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एनएच-717 ए और एनएच-10 के जिम्मेवार अधिकारी, नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड  के अधिकारियों के साथ बहु-एजेंसी समीक्षा बैठक की। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

बैठक में यहां के राजमार्गों को पिछले वर्ष की बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से हुए नुकसान, उसकी मरम्मत और सभी मौसमों में चल सकने वाली वैकल्पिक सड़कों के निर्माण पर चर्चा हुई, ऐसा सांसद बिष्ट ने बताया। एनएचआईडीसीएल ने बताया कि एनएच-10 का काम तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है और एनएच-10 के दीर्घकालीन समाधान के लिए एक नई ‘ग्रीनफील्ड’ वैकल्पिक सड़क के संभाव्यता अध्ययन की शुरुआत हो चुकी है।

इसी तरह, एनएचपीसी ने जानकारी दी कि स्थानीय क्षेत्र विकास कोष और सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के माध्यम से पिछले 10 वर्षों में लगभग 126 करोड़ रुपये स्थानीय समुदायों की सहायता में खर्च किए गए हैं।

आईआरसीओएन ने बताया कि सेवक-रंगपो रेलमार्ग निर्माण का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है। बैठक में निर्माण कार्य के कारण स्थानीय बस्तियों और समुदायों को हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर तीनों एजेंसियों ने समय पर कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई है, ऐसा सांसद बिष्ट ने कहा।

#anugamini #sikkim #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics