गंगटोक : डीजीबीआर लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने कल उत्तर सिक्किम में जून 2025 की बादल फटने की घटना से प्रभावित लाचेन एक्सिस की बहाली की समीक्षा करने के लिए प्रोजेक्ट स्वस्तिक, बीआरओ इंडिया का दौरा किया।
उन्होंने तारम चू ब्रिज स्थल का निरीक्षण किया, जहां एक बेली सस्पेंशन ब्रिज को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद इस मार्ग की कनेक्टिविटी बहाल हो जाएगी। दौरे के दौरान, डीजीबीआर ने जीओसी 33 कोर और चाटेन ब्रिगेड के कमांडर से मुलाकात की तथा सीमा अवसंरचना परियोजनाओं में तालमेल और क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।
इसके बाद उन्होंने सिक्किम के मुख्य सचिव आर तेलंग से मुलाकात की, जहां उन्होंने राज्य के प्रति बीआरओ इंडिया की प्रतिबद्धता दोहराई और राज्य प्रशासन के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: